अमित कुमार यादव
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर में नवनिर्वाचित छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह वरीय शिक्षक व विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य प्रो, रामागार प्रसाद की अध्यक्षता में गोल्डन जुबली सभागार में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का संचालन एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव ने किया।
छात्र प्रतिनिधियों अन्य छात्रों को महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० संतोष कुमार, डॉ० संजीत लाल, प्रो० दिनेश प्रसाद, प्रो० स्वाति राय ने छात्र संघ के प्रतिनिधियों को अपने कार्य के प्रति जवाबदेही ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर महाविद्यालय के समुचित माहौल स्वच्छ वातावरण सकारात्मक सोच ऊर्जावान होकर छात्रों के बीच नेतृत्व प्रदान करने अनु शांति होकर महाविद्यालय के विकास में सहयोग करने की शुभकामनाएं दी। अन्य वक्ताओं में संजय कुमार निराला अशोक राय पूर्व छात्र संघ ए एन डी कॉलेज मनमोहन मुरारी राहुल कुमार एवं श्री उमाशंकर ठाकुर इत्यादि ने छात्र प्रतिनिधियों को महाविद्यालय के पुरातन गरिमा को वापस लाने शैक्षणिक प्रदर्शित में सुधार छात्र शिक्षक संबंधों को पूर्ण जीवित करने सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद को बढ़ावा देने संबंधी पहलुओं पर प्रकाश।
वरीय शिक्षक प्रो० रामागार प्रसाद ने अध्यक्ष पद छात्रधारी कुमार, उपाध्यक्ष अंशु कुमार, महासचिव रणधीर कुमार, कोषाध्यक्ष छोटू कुमार, काउंसलिंग मेंबर साजन सिंह, बिट्टू कुमार, रंजन कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । मौके पर महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर युगलकिशोर राय रामदयाल राय, रत्नेश कुमार, चंदन कुमार, मंजू देवी, जयप्रकाश, वीरेंद्र, मिथिलेश, छात्र अजय कुमार, गुड्डू कुमार, रविंद्र कुमार, सुजाता कुमारी, अनामिका कुमारी, नेहा कुमारी, वशिष्ठ कुमार, रामाशंकर यादव इत्यादि ने बधाई दी। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।