अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।बिहार के समस्तीपुर में हर सरकारी और गैर सरकारी भूमि पर फुटकर विक्रेता का शोषण होता है । ये बात यहां मौजूद महिलायें और बूढ़े लोगो का कहना है की साहब हमलोग गरीब आदमी है । मेहनत मजदूरी करके अपना बल बच्चा को पालते है । उससे भी बाबू लोगो को चूमूँ देना पड़ता है । उसके बाद भी कई बार जिल्लत भी झेलना पड़ता है । लेकिन इसको नशीब मानकर हमलोग हमेशा मजबूरी में या यूं कहें डर कर इन्हें पैसे देते है । लेकिन आज इनलोगों के द्वारा हमलोगों को सड़क पर लाकर खड़ा दिया गया । बाध्य होकर हमलोग आंदोलन किये है और सड़क जाम किये है । अगर हमलोगों का व्यवस्था नही की गई तो हमारे बच्चे भूखे मर जायेंगे हठजोकर विनती करता हु की हमे भी समाज मे इज्जत से जीने का हक दिए जायेऔर मेहनत मजदूरी करके जीने दे,मौके पर वरीय अधिकारी में एसडीओ और आरपीएफ की पहल पर हटा जाम। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।