राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 जनवरी'20 ) । गत रात्रि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के रतवारा पंचायत के मुखिया शफी अहमद की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी।
हत्या से आक्रोशित लोगों ने मुख्यालय स्थित सत्याग्रह स्थल पर दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के बाद नारे लगाकर मुखिया के हत्यारे को गिरफ्तार करने एवं जिले में बढ़ते हत्या - अपराध पर रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन से की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगाधर झा ने की तथा बाद खुर्शीद खैर, अधिवक्ता मो० शाहीम, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मो० मशीर आलम सिद्दिकी, ललन प्रसाद सिंह, विजय कुमार, महेश सिंह, मो० जफर मो० जाहिद निराले, गंगा प्रसाद पासवान, सुनील कुमार, नौशाद खान, रजिऊल इस्लाम, फैजुर रहमान फैज, मो० नन्हें, मो० सिकंदर समेत अन्य नेताओं श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुखिया शफी अहमद के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार कर जेल में बंद करने की मांग की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।