राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
कर्पूरी बस पड़ाव क्षेत्र दुकानदार संघ समस्तीपुर के
द्वारा दिनांक 6 जनवरी 2020 से आमरण अनशन पर बैठे लोगों की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है । अनशन कारियों में जगन्नाथ पांडे, विवेक कुमार , सुधीर कुमार , रामजतन राय सभी आमरण अनशन पर अपनी मांग पूरी होने तक रहेंगे । अनशन कारियों की मांग है कि कर्पूरी बस पड़ाव क्षेत्र के वर्षों से अवस्थित दुकानों को पूर्व समझौता के आधार पर स्थान एलॉट करें l ताकि जितने भी बस पड़ाव में दुकानदार है वे दुकानदारी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर सके l दिनांक 09 जनवरी 2020 को अनशन कारियों की तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने लगा तो डॉक्टर ने आकर जांच की और डॉक्टर के अनुसार अनशन कारियों के तबीयत बहुत ज्यादा खराब है और पेशाब में कीटोन आने की संभावना व्यक्त की जा रही है l लेकिन 10 जनवरी 2020 को 3:00 PM बजे तक कोई भी सरकारी पदाधिकारी अनशन कारियों की सुध लेने नहीं पहुंचा । जो काफी चिंताजनक है l अगर अनशन कारियों की मांग पूरी नहीं की जाती है तो इनके समर्थन में दिनांक 11 जनवरी 2020 को जिला समाहरणालय पर कर्पूरी बस पड़ाव क्षेत्र के दुकानदारों के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा ।
उपरोक्त जानकारी श्याम सुंदर कुमार सी.आई.टी.यू.
जिला कमेटी समस्तीपुर के द्वारा पत्रकारों को दिया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।