बादल राज
(मिथिला हिन्दी न्यूज सीतामढ़ी) सीतामढ़ी के पुपरी ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा पुपरी गांव में नागरिकता संसोधन बिल के समर्थन में माननीय भोगेन्द्र गिरी जी के अध्यक्षता में लोगो के बीच नागरिकता संसोधन अधिनियम का प्रचार प्रसार व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व देश के गृह मंत्री अमित शाह जी को धन्यवाद दिया गया।मौके पर महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे रामसिंघाशन राय , राजा रौनियार , जितेन्द्र कुमार , भोगेन्द्र गिरी , चंदेश्वर पासवान , सन्तोष कुमार, जगदीश पासवान,रामसेवक पंडित,अमीरीलाल पासवान व दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे जबकि बजरंग दल पुपरी के संयोजक राज कुमार जी भी अपने दल साथियों के साथ उपस्थित थे।
(मिथिला हिन्दी न्यूज सीतामढ़ी) सीतामढ़ी के पुपरी ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा पुपरी गांव में नागरिकता संसोधन बिल के समर्थन में माननीय भोगेन्द्र गिरी जी के अध्यक्षता में लोगो के बीच नागरिकता संसोधन अधिनियम का प्रचार प्रसार व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व देश के गृह मंत्री अमित शाह जी को धन्यवाद दिया गया।मौके पर महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे रामसिंघाशन राय , राजा रौनियार , जितेन्द्र कुमार , भोगेन्द्र गिरी , चंदेश्वर पासवान , सन्तोष कुमार, जगदीश पासवान,रामसेवक पंडित,अमीरीलाल पासवान व दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे जबकि बजरंग दल पुपरी के संयोजक राज कुमार जी भी अपने दल साथियों के साथ उपस्थित थे।