अपराध के खबरें

23 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में बिहार से प्रतिनिधित्व दल नायक के रूप में डॉक्टर लक्ष्मण यादव


अमित कुमार

पटोरी, समस्त्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
स्थानीय जी0एम0आर0डी0 कॉलेज (मोहनपुर) समस्तीपुर के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सह खेल व संस्कृति पदाधिकारी एवं एन0एस0एस0 कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 लक्ष्मण यादव का चयन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा 23 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 लखनऊ हेतु दलनायक नियुक्त किया गया है।
 ज्ञातव्य हो कि बिहार राज्य के 09 विश्वविद्यालयों में से 30 स्वयंसेवकों जिसमें (15 छात्र एवं 15 छात्रा) का चयन लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम दिनांक 12 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020 तक होना सुनिश्चित है। जिसमें सभी 30 स्वयंसेवकों के साथ बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। देश के सभी राज्यों से एन0 एस0 एस0 स्वयंसेवकों का विशाल कार्यक्रम, राज्यवार कला, स्थापत्य, सभ्यता एवं संस्कृति से जुड़ी हुई गीत , संगीत, नाटक की प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन होना है। इसमें सभी राज्यों से चुनिंदा कलाकार स्वयंसेवकों के प्रतिभा का प्रदर्शन होता है। पटना विश्वविद्यालय से छात्र स्वयंसेवकों विशाल कुमार गुप्ता एवं निखिल कुमार, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से अजय कुमार, सुजाता कुमारी संस्कृति,रागिनी, निधि एवं शिवम कुमार , वी0 के0 एस0 यू0 आरा से अनामिका , वंदना कुमारी, गोल्डेन कुमार सिंह एवं दयाशंकर, जे0 पी0 यू0 छपरा से कुमारी अनिशा, मिशा भारती,संजू कुमारी, प्रशान्त लाल एवं गौरव कुमार, पूर्णिया विश्वविद्यालय से सुप्रिया कुमारी,कौशल कुमार, निधि झा एवं मोना दास बी0 आर0 ए0 बी0 यू0 मुजफ्फरपुर से कृष्ण कुमार सिंह एवं श्वेता कुमारी टी0 एम0 बी0 यू0 भागलपुर से आशिक पासवान, के0 एस0 डी0 एस0 यू0 दरभंगा से भावेश कुमार झा ,आशीष कुमार शर्मा , निशा कुमारी एवं शांभवी कुमारी, मगध विश्वविद्यालय बोधगया से जिज्ञासा कुमारी, चंचल कुमारी , शिवेंद्र पांडेय एवं साबित शेखर, राज्य के विश्वविद्यालयों से प्रतिनिधित्व करेंगे।
बिहार राज्य से डॉ0 यादव के दल नायक के रूप में चयनोपरांत क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना ,क्षेत्रीय निदेशालय 'पटना (बिहार ) श्री विनय कुमार , सभी विश्वविद्यालयो के माननीय एन0एस0एस कार्यक्रम समन्वयको,कार्यक्रम पदाधिकारी , स्वयंसेवकों जी0एम0आर0डी0 कॉलेज परिवार से प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ,संस्कृत विभागाध्यक्ष सह सीनेट सदस्य प्रोफेसर रामागर प्रसाद, डॉ0 संतोष कुमार, प्रो0 दिनेश प्रसाद, डॉ सूर्य प्रताप,प्रो0 स्वाति राय,डॉ0 आफशा बानो, डॉ0 प्रत्युतमा , प्रो0 संजीत लाल शिक्षकेत्तर कर्मचारी श्री दीनानाथ साहू, रामदयाल राय,रत्नेश कुमार सिंह, युगल किशोर राय, कृष्णभगवान चौधरी,विरेन्द्र कुमार राय, अशेश्वर राय, जयप्रकाश, सीमांत कुमार, राजेशनन्दन इत्यादि ने बधाई दिया। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live