अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिला के खानपुर में सांसद प्रिंस राज को पौधा देकर हरित अभिनंदन किए


अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिले के खानपुर प्रखंड में डिग्री कॉलेज एवं बालिका उच्च विद्यालय कि स्थापना को लेकर ज्ञापन सौंपा, जीवन में प्रथम बार बगैर आमंत्रण के कार्यक्रम में शामिल हुआ ।
सामाजिक कार्यकर्ताओं का अपना गरिमा होता है।
 लोग समझे या ना समझे यह मायने नहीं रखता हम लोगों के लिए।
 भोरेशाहपुर निवास बड़े भैया प्रवीण झा, पत्रकार जीवेश मिश्रा , सेवानिवृत्त सीआई श्यामाकान्त झा ने कहां कॉलेज से जुड़ी मांग आप दे दीजिए । सांसद को इन महानुभावों का बात रखने हेतु, छोटा सा समाजिक कार्यकर्ता के नाते ही सही इस कार्यक्रम में शामिल हुआ। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live