आसीफ़ रजा
मुजफ्फरपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मुजफ्फरपुर यह तस्वीर रामदयालु की है। शुक्रवार काे काजीमाेहम्मदपुर की पुलिस सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी। थानेदार माे० शुजाउद्दीन ने सुबह करीब 9 बजे रामदयालुनगर स्टेशन के पास इस बाइक सवार काे राेका। चालक ने हेलमेट नहीं लगाने के लिए फटकार लगाई। बाइक पर दंपती अाैर बच्चों काे मिला कर 06 लाेग सवार थे। थानेदार ने इन्हें बताया - कि बेशक पुलिस उनसे जुर्माना नहीं वसूले, पर किसी हादसे की स्थिति में क्या हाे सकता है. ? क्याेंकि, अपनी जान के साथ पत्नी अाैर बच्चों की भी जान जोखिम में है। बाद में थानेदार ने चालक काे गुलाब का फूल थमा कर छाेड़ दिया। बाइक सवार ने शायद ये सोचा हाे कि कार नहीं है ताे क्या हुअा, कार काे टक्कर ताे दे ही सकते हैं। दूसरी तस्वीर बटलर इलाके में एक बाइक पर चार लाेग सवार थे। हालांकि, यहां पुलिस चेकिंग नहीं हाे रही थी। इसलिए इन्हें राेकने-टाेकने वाला नहीं था। यह तस्वीर मोतीझील बाजार की है। स्कूटी सवार मोबाइल फाेन पर बात करने में मशगूल हाे कर तेज गति से गाड़ी चला रहा है। इधर, मोतीझील में ही बिना सीट बेल्ट लगाए कार चला रहे सज्जन ट्रैफिक नियम काे धता बता कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।