अपराध के खबरें

ट्रेड यूनियनों द्वारा कल भारत बंद


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 जनवरी '20 ) । श्रम कानून में किये गये संशोधन वापस लेने, महंगाई पर रोक लगाने, सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने, नीजीकरण, छटनीकरण पर रोक लगाने, जेएनयू के हमलों को गिरफ्तार करने, 5 सौ रूपये मजदूरी करने, किसानों को 10 हजार रूपये करने समेत अन्य खिलाफ एवं मांगों को लेकर 08 जनवरी को आहूत भारत बंद की सफलता को लेकर मंगलवार को तमाम ट्रेड यूनियनों की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस बाजार के विभिन्न भागों का भ्रमण कर शहर के स्टेशन चौराहा पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता जीवछ पासवान, रधुनाथ राय, सुधीर कुमार देव ने की। सभा को संबोधित सीपीआई के सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, शत्रुधन राय, मन्नू महतो, सीपीएम के सत्यनारायण सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, भाकपा माले के प्रोफ़ेसर उमेश कुमार, उपेंद्र राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह मिथिलेश कुमार, अशोक राय, राजकुमार चौधरी आदि ने संबोधित करते हुए छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, व्यवसाय,बुद्धिजीवी, चालकों से भारत बंद में साथ देकर बंद को सफल बनाने की अपील की। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live