अपराध के खबरें

सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने को लेकर शुक्रवार से सत्याग्रह, समीक्षात्मक बैठक संपन्न


अनिश्चित कालीन सत्याग्रह आन्दोलन की तैयारी पूरी

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 जनवरी '20 ) । सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार दोपहर से मुख्यालय स्थित सरकारी बस स्टैंड में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू होगी। इसके तैयारी की समीक्षा के लिए गुरूवार को धरमपुर में राजद नेता सह समिति के संयोजक फैजुर रहमान फैज की अध्यक्षता एवं भाकपा माले नेता सह समिति के कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र प्रसाद सिंह के संचालन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सत्याग्रह स्थल पर लाइट, साउंड, पेयजल, मेडिकल सुविधा, पंडाल, सोने की व्यवस्था, अलाव समेत अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की चर्चा की गई। इसके लिए समिति के विभिन्न लोगों को अलग अलग दायित्व दिया गया। इसमें बड़ी भागीदारी दिलाने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न गांव में रात-दिन जीबी बैठक चलाने का निर्णय लिया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में फैजुर अहमद फैज ने कहा कि यह अनिश्चितकालीन सत्याग्रह होगा जो रात-दिन दिन अनवरत जारी रहेगा। इसमें जिले के सैकड़ों लोग प्रतिदिन भाग लेंगे साथ ही कार्यक्रम रात्रि में भी जारी रहेगा। संचालन करते हुए माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने तमाम सामाजिक, जनवादी एवं धर्मनिरपेक्ष, संगठनों, दलों से जुड़ें छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर एवं बुद्धिजीवियों से अपील किया कि वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को शानदार ढंग से सफल बनाएं।
 मौके पर मसूद जावेद, मोहम्मद जाकिर रहमान, जाहिद निराले, मोहम्मद खालिद, आमिर फैसल, मोहम्मद शादाब, आलम मोहम्मद, तौकीर आलम, नौशाद खान, जुबेर आलम, तौफीक आलम, मोहम्मद गुलफाम, शाद अहमद, मोहम्मद फिरोज, वसीम अहमद, मोहम्मद इमरान खान, नन्हें, रजीउल इस्लाम, शम्स तबरेज, रियाज अहमद खान, तमन्ना खान, जफर इकबाल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live