अमित कुमार यादव
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत राजपुर जौनापुर में शनिवार के रात्रि में खाना बनाने के दौरान राजपुर जौनापुर निवासी विलास पासवान का घर जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह जी के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह के द्वारा अग्निपीड़ित के बीच चुरा, गुड़, साड़ी, कम्बल आदि का वितरण किया गया। साथ ही साथ सरकारी राहत के लिये भी अंचल कर्मचारी से बातकर हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर पहुंचे मनोज सिंह पूर्व मुखिया,चंद्रभूषण सिंह पूर्व मुखिया, हरिशंकर सिंह, विनोद सिंह, अनिल सिंह, अनिकेत कुमार, छोटे सरकार, वकील पासवान आदि थे। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।