राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता के अंतर्गत दरभंगा के जिला स्कूल में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय परियोजना एवं प्रर्दश प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों के 28 प्रतिभागियों सहित दरभंगा, मधुबनी, सुपौल एवं सहरसा जिले के विभिन्न विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया जिसमें समस्तीपुर जिले के राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय, मऊ, विद्यापतिनगर की वर्ग अष्टम की छात्रा अनामिका कुमारी, मध्य विद्यालय,अंदौर, मोहिउद्दीन नगर की वर्ग अष्टम की छात्रा जुली कुमारी एवं छत्रधारी इण्टर उच्च विद्यालय, दलसिंहसराय के वर्ग नवम के छात्र अमन कुमार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए। इस प्रतियोगिता में सभी 28 बच्चों के साथ जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय खैरी समस्तीपुर के विज्ञान शिक्षक श्री मनीष चन्द्र प्रसाद तथा उत्तक्रमित उच्च विद्यालय हजपुरवा वारिसनगर के विज्ञान शिक्षक श्री रविन्द्र नाथ कमल जी विभागीय आदेशानुसार भेजें गए थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।