विधि संवाददाता रवि
शंकर चौधरी
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव रंजन सहाय 4 जनवरी 2019 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के पद पर पदभार ग्रहण किया था । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश में पदोन्नति होने के कारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव का पद खाली था । जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर झा के आदेश अनुसार पंचम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि शंकर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव का पद संभाला पद संभालते ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सारे कार्यालय कर्मी को हिदायत दी कि गरीब और आम जनता को कोई प्रकार की कठिनाई और परेशानी नहीं होनी चाहिए और जो मामला निपटने वाला है । उसे लोक अदालत के माध्यम से निष्पादन होना चाहिए । वही रंजीत कुमार एसीजेएम सिक्स की पदोन्नति हुआ और समस्तीपुर बिहार न्यायालय के प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर योगदान किया । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।