अमरदीप नारायण प्रसाद
बेगूसराय, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बेटी और वन को बचाने के लिए बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से हर घर के दरवाजे पर पौधरोपण अभियान के तहत बेगूसराय जिला के सागी गांव में इशु बेटी के सम्मान में इशु नाम से एक आम्रपाली आम का पौधरोपण किया।
अभी अपने बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से आम का पौधरोपण करना चाहते हैं तो हमें सूचित करें। हम आपको ग्राफ्टिंग किया हुआ आम का पौधा नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे।आप भी हमें उस मुहिम में सहायता कर सकते हैं।
बेटी के सम्मान में ग्रीन यात्रा संख्या-182 बेटी के सम्मान में आम का पौधा संख्या-186 पौधरोपण किया गया।
#Selfie_with_tree
#Green_Pathshala
#BSS_CLUB
पर्यावरण प्रेमी,मानवाधिकार संगठन सदस्य,शिक्षक और पत्रकार अमरदीप नारायण प्रसाद उपरोक्त जानकारी दी । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।