अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिले के चिल्ड्रंस पार्क में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया, साथ ही 2 दिन पूर्व स्वामी विवेकानंद खोज परीक्षा आयोजन किया गया था । जिसमें सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थी परिषद के सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय ने विवेकानंद मां सरस्वती के प्रतिमा के ऊपर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंत्रियों का स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रणधीर कुमार ने किया। वही कार्यक्रम संयोजक के रूप में नगर सह मंत्री अमरजीत कुमार, आदर्श आनंद, कौशल झा के देखरेख में किया गया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्षा डॉक्टर शारदा सिन्हा , जिला प्रमुख डॉ० सत्येन सर, नगर अध्यक्षा वर्षा आनंद, जिला संयोजक अनुपम जी, नगर मंत्री मुलायम सिंह यादव,वंदना कुमारी, निशा, पिंटू कुमार, मनीष कुमार, कुंदन यादव, महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष जुली कुमारी, समस्तीपुर कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष कुमार, बीआरबी कॉलेज महासचिव विवेक कुमार, विद्यार्थी विस्तारक समस्तीपुर दिनेश कुमार, आसिफ इकबाल, रामधनी,अक्षय सिंह एवं प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।