अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
केंद्र सरकार की नीति है सभी क्षेत्रों को निजीकरण करके मध्य वर्गीयों को सरकारी नौकरी के बजाय निजी क्षेत्र में धकेलने की है, लेकिन मध्य वर्गीय परिवार के लिए देश मे सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र में से एक है । लेकिन निजीकरण करके समाज और देश को में मध्य वर्गीय लोगो के लिए कम अवसर मिलेंगे । क्योंकि संविधान में जो आरक्षण के रूप में सुविधा दी गई इससे समाज और देश काफी माबूत हुआ है । लेकिन केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने का काम करती है । इसलिए बिहार के समस्तीपुर में AIRF/ECRKU के आवाह्न पर डीजल शेड समस्तीपुर के द्वारा मंडल मंत्री ECRKU समस्तीपुर के० के० मिश्रा के नेतृत्व में रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी आदेश रेलवे की रिस्ट्रक्चरिंग ,निजीकरण/निगमीकरण के विरोध में डीज़ल शेड के प्रांगन में विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसकी अध्यक्षता डीजल शेड शाखा सचिव सत्यनारायण रॉय ने की। AIRF जिंदाबाद, ECRKU जिंदाबाद, कॉ० एस. एन. पी. श्रीवास्तव जिंदाबाद, कॉ० के० के० मिश्रा जिन्दाबाद,डीजल शेड कर्मचारी जिंदाबाद के नारेबाजी से गुजता रहा । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।