अपराध के खबरें

संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर संविधान बचाने का आइसा कार्यकर्ताओं ने लिया शपथ



सीएए, एनआरसी, एनपीआर एवं छात्रों पर जुल्म के खिलाफ 08 जनवरी को छात्र हड़ताल - सुनील

आंदोलन को ऊंचाई पर पहंचाकर सरकार को सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर लेने को बाध्य किया जाएगा - लोकेश

शाहीन बाग दिल्ली के महिलाओं के 19 वें दिन धरना को सलाम - मनीषा

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 जनवरी 2020 ) । 65 से अधिक छात्र संगठनों एवं यूनिवर्सिटी का फोरम यंग इंडिया द्वारा घोषित नववर्ष का संकल्प - संविधान की रक्षा के तहत संविधान की प्रस्तावना का पाठ और शपथ कार्यक्रम बुधवार को स्टेडियम गोलंबर के पास जिलाध्यक्ष लोकेश राज की अध्यक्षता एवं कार्यालय सचिव राजू कुमार झा के संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आइसा कार्यकर्ता खासकर छात्राएं जुटकर अपने - अपने हाथों में संविधान की प्रस्तावना का कॉपी लेकर उसका सामूहिक पाठ किया। तत्पश्चात इसे अक्षुण्ण रखने का शपथ लिया गया। मनीषा कुमारी, प्रीति कुमारी, मो० फरमान, दीपक कुमार, सोनू, निशाद द्रखंशाजबी, मैविशजबी, मोनी कुमारी, सीता कुमारी, जानती कुमारी, मो० सुलतान, अभिषेक कुमार, नुसरा परवीन, अन्नया कुमारी, ने अजय कुमार, राजा कुमार, गंगा प्रसाद पासवान समेत अन्य दर्जनों छात्र - छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि मोदी- शाह सरकार बाबा साहेब द्वारा रचित भारतीय संविधान बदलकर मनुवादी संविधान लाना चाहती है। संविधान में वर्णित धारा एवं उपधारा के साथ खिलवाड़ कर रही है। संविधान की व्याख्या दलिये हित में करती है। जानबूझकर सरकारी यूनिवर्सिटी को निजी हाथों में देने की साजिश की जा रही है। यूनिवर्सिटी में बेतहाशा फीस वृद्धि की जा रही है। जनविरोधी सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर लाकर लोगों की नागरिकता छिनने की कोशिश की जा रही है। ऐसी स्थिति में आइसा बाबा साहब के संविधान के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि आंदोलन का ज्वार खड़ा कर मोदी- शाह सरकार को नये वर्ष सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने को मजबूर कर दिया जाएगा। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live