अपराध के खबरें

खेसारी लाल यादव की सोशल मीडिया में वायरल भोजपुरी फिल्‍म 'बाप जी' की शूटिंग पूरी


अनुप नारायण सिंह

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारी लाल यादव की फिल्‍म 'बाप जी'  की शूटिंग पूरी हो चुकी है । फिल्‍म ‘बाप जी’ की पूरी शूटिंग उत्तेर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सिद्धार्थनगर के खूबसूरत वादियों में की गई है ! इस फिल्‍म के निर्माता गोविन्द भाई और प्रेम सागर हैं और फिल्म के निर्देशक देव पांडेय हैं। फिल्म कुल आठ गाने है ! इस फिल्म कुछ फोटो सोसल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुआ है ! फिल्म में काजल राघवानी भी एक गाने में मेहमान की भूमिका में नजर आएगी !
वहीं, फिल्‍म को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि फिल्‍म की पटकथा शानदार है। ऐसी फिल्‍में करना मुझे पसंद भी है। क्‍योंकि मैं एक कलाकार हूं, इसलिए हर तरह की फिल्‍में करना मेरी प्राथमिकता है।
गोविंदा एंड सागर फिल्‍म्‍स इंटरटेमेंट के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘बाप जी’ में खेसारीलाल यादव के साथ लंबे वक्‍त बाद एक बार फिर से ऋतु सिंह की वापसी बतौर लीड हो रही है। फिल्‍म का संगीत ओम झा ने दिया है। लेखक अरविंद तिवारी हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में खेसारीलाल यादव और ऋतु सिंह के साथ ज़ोया खान ,मनोज टाइगर, नवीन शर्मा ,प्रकाश जैश, ब्रिजेश त्रिपाठी,संजय वर्मा,संजीव कुमार मिश्रा ,ऋतु पांडेय ,सी पी भट्ट ,मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। डीओपी आर आर प्रिंस है और कोरियोग्राफर रिकी गुप्‍ता हैं। लिरिक्‍स प्‍यारे लाल यादव और यादव राज का है। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live