महंगाई घटाने की मांग कर रही जनता पर और महंगाई लादा गया - माले
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 जनवरी 2020 ) । नव वर्ष पर केंद्र की मोदी - शाह सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की मूल्यवृद्धि एवं रेल किराया बढ़ाकर आम जनता को नववर्ष का सौगात दिया है। सरकार की घोषणा पर कटाक्ष करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि केंद्र की मोदी- शाह सरकार महंगाई की मार झेल रही जनता को नव वर्ष 2020 की शुरुआत में ही जोरदार झटका दे दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार महंगाई से परेशान जनता के बारे में तनिक भी नहीं सोची। आज जरूरत की हर सामान की ऊंची कीमत है। आमजन इसे लेकर परेशान हैं। आमजन महंगाई घटाने को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। वैसी स्थिति में एक बार फिर रेल किराया बढ़ाना एवं रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाना जनविरोधी कदम है। सरकार इसे अविलंब वापस लें अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।