राजेश कुमार वर्मा
दरभंगा/मधुबनी, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मधुबनी जिले में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में टाउनक्लब मैदान से स्थानीय लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया । यह यात्रा टाउन क्लब मैदान से शुरु हुयी और पूरा नगर घूमते हुए फिर पुनः टाउन क्लब मैदान में ही समाप्त हुई ! इस यात्रा में काफी संख्या मे साधु संत से लेकर, महिलायें, पुरुष बच्चे सम्मलित हुए ! यात्रा के दौरान कुछ लोगों द्वारा फूलों की भी वर्षा किया गया! यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार से अप्रिय घटना न हो इसके लिए काफी संख्या मे सुरक्षा बल तैनात थे! कुल मिलाकर यात्रा शांति पूर्ण ढंग से सफल रहा! इस यात्रा को सफल बनाने मे अन्य लोगों का भी काफी सहयोग रहा!
लोगों के हाथ में तिरंगा और नारा भारत माता की जय से पूरा शहर देश भक्ति के माहौल सा हो गया !
कहीं किसी भी प्रकार से दिक्कत नहीं हुई ! यात्रा सफलता के बाद लोगों के लिए नास्ता एवं पीने के लिए जल का भी बंदोबस्त किया गया! लोगों का काफी भीड़ होने के कारण । सुरक्षा बल पूरी तरह तैनात मिले । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।