समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।देश के महान राष्ट्रवादी, समाजवादी, एवं मजदूर के मसीहा पूर्व मंत्री स्व० जार्ज फर्नांडिस की पुण्यतिथि समारोह मनाया गया । आज 29 जनवरी 2020 को जद यू नगर अध्यक्ष अनस रिजवान की अध्यक्षता में जदयू कार्यालय पर देश के महान राष्ट्रवादी, समाजवादी, एवं मजदूर के मसीहा पूर्व मंत्री स्व० जार्ज फर्नांडिस साहब का पुण्यतिथि समारोह मनाया गया । इस मौके पर जद यू नगर अध्यक्ष अनस रिजवान केे साथ ही प्रो० देवनाथ सिंह, कौशल कुशवाहा, शंकर शाह, दिनेश दास तांती, राज कुमार साह, अजय गुप्ता, सतीश चंद्र झा, विजय यादव, कुंदन कुमार, बब्बलु मंडल, रजा अहमद आदी ने स्व० जार्ज फर्नांडिस साहब को पुष्पांंजली अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके सिद्धांत पर चलते रहने का संकल्प लिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।