अमित कुमार ठाकुर
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
जिले के पूसा प्रखंड में इन दिनों बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 71 पर एक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
रैली में शामिल बच्चों के अलावा अन्य लोगों के हाथों में भी पोस्टर एवं डंडे में बैनर लगाए गए थे. इसमें नारे लिखे हुए थे सही पोषण, देश रोशन, मां के दूध में अमृतधारा, पीकर बच्चा स्वस्थ हमारा, एवं स्वस्थ बच्चा, देश अच्छा. रैली समाप्ति के बाद इसमें शामिल लोग घर- घर जाकर भी लिखे गए नारों से संबंधित जानकारियां महिलाओं को उपलब्ध करवा कर बच्चों को कुपोषण से बचाने के तौर तरीके से अवगत करवा रहे थे. इस अवसर पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया. इसके वक्ताओं ने कुपोषण पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए लोगों को यह जानकारी दी कि कुपोषण से कैसे बचा जाए. इसके लिए मां का गाढा- पीला दूध जन्म के 1 घंटे के अंदर बच्चे को अवश्य पिलाएं साथ ही मां के खाने-पीने में हरी पत्तेदार सब्जियां फल आदि का उपयोग अवश्य ही करना चाहिए. इस तरह के कई टिप्स वक्ताओं के द्वारा दिये गये . इधर आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिकाओ़ के साथ-साथ ग्रामीणों ने घर-घर जाकर लोगों को कुपोषण से बचने के कई तरीके बताए गये. मौके पर पूसा के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीना कुमारी, महिला प्रवेक्षिका बंदना कुमारी आगा खा संस्था के अनिता कुमारी सेविका रंजना देवी मंजू देवी समेत काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
जिले के पूसा प्रखंड में इन दिनों बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 71 पर एक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
रैली में शामिल बच्चों के अलावा अन्य लोगों के हाथों में भी पोस्टर एवं डंडे में बैनर लगाए गए थे. इसमें नारे लिखे हुए थे सही पोषण, देश रोशन, मां के दूध में अमृतधारा, पीकर बच्चा स्वस्थ हमारा, एवं स्वस्थ बच्चा, देश अच्छा. रैली समाप्ति के बाद इसमें शामिल लोग घर- घर जाकर भी लिखे गए नारों से संबंधित जानकारियां महिलाओं को उपलब्ध करवा कर बच्चों को कुपोषण से बचाने के तौर तरीके से अवगत करवा रहे थे. इस अवसर पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया. इसके वक्ताओं ने कुपोषण पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए लोगों को यह जानकारी दी कि कुपोषण से कैसे बचा जाए. इसके लिए मां का गाढा- पीला दूध जन्म के 1 घंटे के अंदर बच्चे को अवश्य पिलाएं साथ ही मां के खाने-पीने में हरी पत्तेदार सब्जियां फल आदि का उपयोग अवश्य ही करना चाहिए. इस तरह के कई टिप्स वक्ताओं के द्वारा दिये गये . इधर आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिकाओ़ के साथ-साथ ग्रामीणों ने घर-घर जाकर लोगों को कुपोषण से बचने के कई तरीके बताए गये. मौके पर पूसा के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीना कुमारी, महिला प्रवेक्षिका बंदना कुमारी आगा खा संस्था के अनिता कुमारी सेविका रंजना देवी मंजू देवी समेत काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।