रोहित कुमार सोनू
साल सबसे पहला ग्रहण 10 जनवरी को लगने जा रहा है. 10 जनवरी को लगने वाला चंद्र ग्रहण रात10 बजट 37 मिनट से शुरू होगा जो रात में 2 बजकर 42 मिनट पर खत्म होगा. चंद्र ग्रहण लगने की कुल अवधि 4 घंटे से अधिक की रहेगी. इस चंद्र ग्रहण को भारत में भी देखा जा सकेगा.
भारत के अलावा ये ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया महाद्वीपों में भी देखा जा सकेगा. ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले लग जाता है. उस हिसाब से 10 जनवरी की सुबह 10 बजे से यह सूतक लग जाएगा. सूतक लगने के साथ ही देश भर के मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं.
इस साल के बाकी चंद्र ग्रहण 5 जून, 5 जुलाई और 30 नवंबर को पड़ेंगे. इस बार के चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा मिथुन राशि में होगा. ज्योतिष के अनुसार जिस राशि पर ग्रहण लगता है उन राशि के लोगों पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है. इस चंद्र ग्रहण में मिथुन राशि को लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी.