दिनदहाड़े घटना को दिया जा रहा अंजाम
पुलिस प्रशासन अपराधियों के सामने बनी बौना
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला इनदिनों अपराधियों का जिला बन गया है । ऐसा लगता ही नहीं है की जिले के मुफ्फसिल क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र अपराधी आराम से घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते है । और घटना के बाद पुलिस जांच शुरू हो जाती है और नामजद अपराध कर्मी या अज्ञात अपराध कर्मी खुलेआम घूमते नजर आ रहें है। जिसमें गाहे बगाहे चर्चा है की पुलिस प्रशासन की मिलीभगत जरूर है। अपराधी दिनदहाड़े घटना को अंजाम देते नजर आ रहें है । क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन इनके सामने बौनी नजर आ रही हैं । वहीं सूत्रों के अनुसार पूसा थाना क्षेत्र के सड़कों पर शाम होते ही शुरू हो जाती छीना झपटी लूट पाट की घटनाएं घटनाएं । वहां के स्थानीय लोगों में है फैली दहशतगर्दी, असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो गया है । कुछ लोग तो ऐसा भी कह रहे हैं कि इन सभी घटनाओं में प्रशासन कि कहीं न कहीं अप्रत्यक्ष भूमिका है । विदित हो कि नए वर्ष में अभी तक इस एक क्षेत्र में लगभग 10 घटनाएं घट चुकी है ।जिले की बात तो दूर है । थाना अध्यक्ष इस तरह की घटनाओं पर प्राथमिकी लेने से भी बचते हैं । मलिकौर ग्राम निवासी दीपांकर कुमार "गुंजन कुमार" का मोबाइल पिछले सप्ताह छीन लिया गया था । इस संबंध में थाना अध्यक्ष से जब लोगों ने प्राथमिक लिखने को कहा तब थाना अध्यक्ष ने इसे टालने का प्रयास किया तदुपरांत लोगों ने एसपी के समक्ष आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की ।
ज्ञातव्य हो की 14 तारीख की शाम 7:00 बजे मामा सती मंदिर से आगे तीन लोग काले रंग की पल्सर बाइक से पीछा करके आए और मालपुर निवासी युवक का बैग जिसमें लैपटॉप रखें हुऐ था छीन लिया भागने के क्रम में संस्कृत उच्च विद्यालय मलिकौर के समीप गड्ढे में कुहासा के कारण गिर गया स्थानीय लोग दौड़े तब तक अपराधी भाग निकला अपराधी बाइक छोड़ गए मौके से फरार हो गया। वहीं बाइक के चेचिस नंबर बाइक पर लगे एजेंसी के स्टिकर से स्थानीय युवा नेता रवि रंजन ने प्रशासन की मदद लेकर अपराधिक तक पहुंचने का प्रयास किया । तो मालूम हुआ की बाईक सवार अपराधी चंपापुर अंगरेल बलिगांव थाना अंतर्गत वैशाली जिला के बताया गया है । मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को आक्रोशित लोगों की भीड़ ने घेर लिया । वहीं दुसरी घटना रतवारा पंचायत के मुखिया शफी अहमद की हत्या कल रात्रि में अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दिया गया । अपराधी की खोज पुलिस द्वारा डॉग स्कॉट से कराया लेेेकिन अपराधी का पता नहीं चल पाया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।