राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दिया गया । आज एम० आर० जनता महाविधालय महेशपट्टी के प्रागंण में पूर्व प्राचार्य प्रो० खलीकुर रहमान के अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसका संचालन प्रो० प्रवीण कुमार झा प्रेम ने किया। संचालन करते हुए प्रो० प्रेम ने कहा कि -वितरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मंडल के सदस्य जय नारायण सिंह मधु जी के पूज्य माताजी के निधन से हम सभी दुखी है । इस अवसर पर सम्मानित डॉ० सुरेश राय (संयुक्त सचिव, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ) विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ० सुरेश प्रसाद राय, प्रत्याशी, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, दरभंगा इत्यादि के साथ सारे कालेज कर्मी उपस्थित थे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।