बागी उम्मीदवार जयकृष्ण राय आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट नही मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया शंखनाद
दीपक कुमार शर्मा
मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक से क्षुब्ध कार्यकर्तों ने पार्टी के बागी उम्मीदवार जयकृष्ण राय को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट नही मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का शंखनाद शुक्रवार को चाको भिंडी स्थित हिल टॉप एकेडमी परिसर में आयोजित सम्मेलन में आगाज किया।विधायक के प्रति कार्यकर्ताओं ने मोरवा प्रखंड जद(यू)अध्यक्ष जय कृष्ण राय
को टिकट नहीं देने पर निर्दलीय उम्मीदवार बनाकर विजयी बनाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही 19 जनवरी को बिहार सरकार के द्वारा बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा मुक्त एवं जल जीवन हरियाली के समर्थन में विशाल मानव श्रृंखला में भाग लेकर ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। उक्त सम्मेलन को सुधीर कुमार राय, राम श्रेष्ठ ठाकुर, राम पुकार भगत, गणेश प्रसाद राय, धनिक लाल राम, शिव शंकर राय, देवेंद्र प्रसाद सिंह, सियाराम सिंह, सुजीत कुमार पटेल, डॉ. राजकुमार सिंह, जगदेव प्रसाद राय, अरुण झा, अशोक सिंह, भूषण कुमार राय, संतोष कुमार राय, वैजयंती देवी, ललन प्रसाद यादव, रामनरेश सहनी, तेतरी देवी, मंजू देवी,आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों जद(यू) कार्यकर्ता उपस्थित थे।सम्मेलन की अध्यक्षता जयकृष्ण राय ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।