राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।लोजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उनके प्रतिमा पर किया माल्यार्पण । आज दिनांक 24 जनवरी 2020(शुक्रवार) को लोजपा कार्यकर्ताओं द्वारा समस्तीपुर के शहर में भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उप-मुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके जननायक कर्पूरी ठाकुर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाया ।
मौके पर उपस्थित युवा लोजपा नेता राजा पासवान ने कहा कि लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता था कर्पूरी ठाकुर जी का जन्म भारत में ब्रिटिश शासन काल के दौरान सन् 24 जनवरी 1924 को समस्तीपुर के एक गाँव पितौंझीया में जिसे अब कर्पूरीग्राम कहा जाता है नाई जाति में हुआ था। जननायक जी के पिताजी का नाम श्री गोकुल ठाकुर तथा माता जी का नाम श्रीमती रामदुलारी देवी था। इनके पिता गांव के सीमांत किसान थे तथा अपने पारंपरिक पेशा नाई के काम करते थे।भारत छोड़ो आंदोलन के समय उन्होंने 26 महीने जेल में बिताए थे।
मौके पर जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कुशवाहा,कला एवं संस्कृति जिला अध्यक्ष मुरारी तिवारी,समस्तीपुर प्रखंड अध्यक्ष निरज भारद्वाज,महासचिव राजीव कुमार, रीता पासवान,बंटी जैशवाल,रामईकबाल पौदार सहित कई लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।