दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । दलसिंहसराय अनुमंडल के विभिन्न विधालय, महाविधालय एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण कर अनुमंडल मुख्यालय में विभिन्न महाविधालय एवं विधालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि -मैं शिक्षकों के मान सम्मान एवं पूर्ण वेतनमान के लिए संकल्पित हैं । इस अवसर पर सम्मानित शिक्षकों के समस्याओं को ध्यान से सुना,और आश्वस्त किया कि मैं सड़क से सदन तक आपकी आवाज बनूगा।
इस मौके पर प्रो० प्रवीण कुमार झा" प्रेम" , प्रो० त्रिभुवन प्रसाद वर्मा, प्राचार्य अबधेश मिश्र, प्रो० राम बहादुर चौधरी, प्रो० यशवन्त चौधरी, प्रो० मनोज कुमार चौधरी, प्रो० उमेश कुमार चौधरी, प्रो० रमेश गाड़ा, प्रो० ओम कुमार सिंह, शुशान्त चन्द्र मिश्र, महेश प्रसाद सिंह, मणिकांत सिंह आदि सहित शिक्षा विहार, भटगामा दलसिंहसराय के प्रो० सत्यसंघ भारद्वाज उपस्थित थे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।