मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के किशुनपुर मधुबन खेल मैदान में 19वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जिला व राज्य कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, चंदन कुमार भास्कर, गार्गी श्रीवास्तव व जिला परिषद सदस्य रीना देवी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में सुनीति सिंह, आयोजन सचिव बालमुकुंद सिंह, जिला कबड्डी संघ के सचिव विनोद गुप्ता, अध्यक्ष चंद्रमा सिंह, विक्रम जयनारायण निषाद, कोषाध्यक्ष डॉ. अरविंद, मुकेश पासवान, चिंटू कुमार, सुधाकर कुमार आदि मौजूद थे।प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में मेजबान मुजफ्फरपुर, पटना, भागलपुर, सीतामढ़ी व बेगूसराय की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। उद्घाटन मैच में मेजबान मुजफ्फरपुर ने नालंदा को 29-11 पराजित किया। वहीं, अन्य लीग मैचों में पटना ने कटिहार को 33-07, बेगूसराय ने वैशाली को 35-13 से, लखीसराय ने सारण को 33-22 से, मधेपुरा ने शिवहर को 35-22, सीतामढ़ी ने सिवान को 28-10 से, भागलपुर ने खगरिया को 22-13 से, बक्सर ने बांका को 36-26 से तथा पटना ने भोजपुर से 35-25 से पराजित किया। आसीफ़ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।