अपराध के खबरें

शिक्षा में सुधार को लेकर रालोसपा की बैठक


राजेश कुमार राजू

मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । मोरवा प्रखंड में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में शनिवार को इंद्रा गांधी रामजी राय महाविद्यालय निकसपुर में बैठक आहूत की गयी। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी 24 जनवरी पंचायत स्तर पर मानव श्रृंखला कर्पूरी जयंती पर की जाएगी। यह कार्यक्रम पार्टी द्वारा इसलिए आयोजित की जा रही है ताकि शिक्षा में सुधार हो सके। शिक्षा सुधार के प्रति लोगो को जागरूक किया जा सके। इस श्रृंखला के जरिए शिक्षा के महत्व को बताकर जागरूक करने का आह्वान करते हुए 24 जनवरी को बनने वाली श्रृंखला को सफल बनाने का आह्वान किया। मौके पर रणधीर कुमार चौधरी, अरुण कुमार पाल, कृष्ण प्रताप सिंह, संजय दास, देवेंद्र सिंह, विद्यानंद सिंह, रामबिलास सिंह, महेश सहनी, परशुराम सहनी, इंदल सहनी, मनोज दास, संजीत शर्मा, आलोक कुमार कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live