राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखन्डांन्तर्गत गांवपुर में राष्ट्रीय युवा सप्ताह दिवस के अवसर पर नवयुवक संघ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
आज दिनांक 13 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय युवा सप्ताह दिवस के अवसर पर नवयुवक संघ सहयोग समिति गांवपुर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि गांवपुर पंचायत के मुखिया अजय कुमार, सरपंच परवेज अहमद, पूर्व पंचायत समिति उपस्थित रहे। साथ में निर्णायक मंडल में संतोष कुमार, अलहसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रोफेसर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांवपुर के प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए। मंच संचालन किया पप्पू कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूसा के साथ रवि रोशन कल्याणपुर । वहीं अंशु कुमारी उजियारपुर, मुकेश कुमार रतन उजियारपुर, विजय कुमार चौरसिया सराय रंजन, आशा कुमारी समस्तीपुर से अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।