पुपरी( सीतामढ़ी) में आगामी होने वाली नगर पंचायत जनकपुर रोड की चुनावी दौर शुरू हो चुकी है ओर सभी लोग आपने अपने वार्ड के अच्छी तरह से प्रतिनिधित्व करते नजर आ रहे और सभी अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है बताते चले नगर पंचायत जनकपुर रोड में कुल वार्ड की संख्या 11 है जिसपर चनाव होनी है वहीं कर्मवार तरीको से सभी भावी प्रतिनिधि अपनी अपनी नामांकन पर्चा भर रहे है जानकरी के अनुसार आज वार्ड संख्या 04 से मानस जालान तथा वार्ड संख्या 01 से वर्तमान वार्ड पार्षद की माँ मिना देवी ने अपनी नामांकन पर्चा भर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी को अपनी दावेदारी पेश किए इस नामांकन की दौर में सैकड़ो समर्थन तथा कार्यकर्ता देखनो को मिले जिसमे मुख्य लोग शामिल थे राजकुमार,रणधीर चौधरी,किशनकांस्यकार ,रोहित,रौशन,कन्हैया राजन,कन्हैया पँजियार, इरफान गणेश कुमार इत्यादि मौजूद थे।