अपराध के खबरें

फुटबॉलर बेटियों को गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा सम्मानित



विद्यापति फुटबॉल क्लब की महिला खिलाड़ी शेफाली ( बांयें)व साधना कुमारी ( दायें)


राजेश कुमार वर्मा

विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )  । ग्राम्यांचल इलाके में अपने खेल से जौहर दिखाने वाली फुटबाॅलर बेटियों को जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। अपनी प्रतिभा,लगन व खेल के प्रति अदम्य जीजिविषा की बदौलत बिहार फुटबॉल टीम का हिस्सा रह चुकी प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के मिर्जापुर गांव की महिला फुटबॉल खिलाड़ी साधना कुमारी व शेफाली कुमारी उर्फ मनीषा गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत की जाएगी। इस बाबत बीडीओ ने जिला खेल पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। ज्ञातव्य हो कि   साधना कुमारी ने 65 वीं राष्ट्रीय विद्यालीय फुटबॉल खेल अंडर (19) में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए  आंध्र प्रदेश के गैंगतूर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं शेफाली कुमारी उर्फ मनीषा ने राष्ट्रीय विद्यालीय फुटबॉल अंडर (14) में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इसके साथ ही मिर्जापुर गांव के उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र रिशु कुमार सिंह ने अंडवार निकोबार द्वीप समूह में आयोजित जूनियर फुटबॉल नेशनल चैंपियंशिप में बिहार टीम की कप्तानी करते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है। खेल के क्षेत्र में प्रदेश का मान बढ़ाने को लेकर इन्हें प्रखंड प्रशासन ने गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस ओर विद्यापति फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला व सचिव धीरज कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इससे खिलाडियों के मनोबल में इजाफा होगा ।यह क्षेत्र के लिए गौरवशाली क्षण है।वहीं दूसरी ओर मानव श्रृंखला की सफल आयोजन होने पर अनुमंडल प्रशासन की ओर से प्रखंड कार्यपालक सहायक भावना कुमारी, खुर्सीद आलम, शिक्षक कुमार रंजन व विकास मित्र रामकुमार राम को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत करने की जानकारी दी गई है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live