राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।संविधान बचाओ संघर्ष समिति की सदस्यों की हुई आपात बैठक , लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय । सीएए, एनपीआर एवं एनआरसी वापस लेने की मांग पर समस्तीपुर बस स्टैंड में 13 वें दिन जारी सत्याग्रह स्थल पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति की आपात बैठक 22 जनवरी को 06 बजे संध्या में की गई। बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार ने की। संचालन फैजुर रहमान फैज ने किया। बैठक में विचारोपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया । बैठक में लिऐ गए निर्णयानुसार 24 जनवरी को 02 बजे से कर्पूरी जयंती सत्याग्रह स्थल पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद कानपुर का० सुभाषिनी अली होंगी। 25 जनवरी को सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ बिहार में घोषित मानवश्रृंखला के तहत समस्तीपुर में भी वाम, सामाजिक एवं जनवादी दलों को साथ लाकर 01 बजे से 2-30 बजे तक मानव श्रृंखला में बड़ी तादाद में बैठक करते हुए सत्याग्रही शामिल होंगे । इसके साथ ही सत्याग्रह स्थल पर डीयू के प्रोफेसर रतन लाल व अन्य चर्चित बुद्धिजीवी का 4 बजे शाम में संबोधन होगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर 10:30 बजे झंडोत्तोलन सत्याग्रह स्थल पर किया जाएगा साथ ही संविधान के प्रस्तावना का पाठ भी किया जाएगा। 27 जनवरी को शाम 6 बजे से संविधान बचाओ संघर्ष समिति की विस्तारित बैठक सत्याग्रह स्थल पर की जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन लिखित प्रेस रिलीज अखबार को सुरेंद्र प्रसाद सिंह देंगे या दिलवाऐंगे एवं उसकी एक कॉपी कार्यालय फाइल में लगाया जाएगा। अगले दिन के कार्यक्रम का पोस्टर, बैनर के माध्यम से जानकारी भी दी जाएगी। जनहित में जारी किया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।संविधान बचाओ संघर्ष समिति की सदस्यों की हुई आपात बैठक , लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय । सीएए, एनपीआर एवं एनआरसी वापस लेने की मांग पर समस्तीपुर बस स्टैंड में 13 वें दिन जारी सत्याग्रह स्थल पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति की आपात बैठक 22 जनवरी को 06 बजे संध्या में की गई। बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार ने की। संचालन फैजुर रहमान फैज ने किया। बैठक में विचारोपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया । बैठक में लिऐ गए निर्णयानुसार 24 जनवरी को 02 बजे से कर्पूरी जयंती सत्याग्रह स्थल पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद कानपुर का० सुभाषिनी अली होंगी। 25 जनवरी को सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ बिहार में घोषित मानवश्रृंखला के तहत समस्तीपुर में भी वाम, सामाजिक एवं जनवादी दलों को साथ लाकर 01 बजे से 2-30 बजे तक मानव श्रृंखला में बड़ी तादाद में बैठक करते हुए सत्याग्रही शामिल होंगे । इसके साथ ही सत्याग्रह स्थल पर डीयू के प्रोफेसर रतन लाल व अन्य चर्चित बुद्धिजीवी का 4 बजे शाम में संबोधन होगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर 10:30 बजे झंडोत्तोलन सत्याग्रह स्थल पर किया जाएगा साथ ही संविधान के प्रस्तावना का पाठ भी किया जाएगा। 27 जनवरी को शाम 6 बजे से संविधान बचाओ संघर्ष समिति की विस्तारित बैठक सत्याग्रह स्थल पर की जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन लिखित प्रेस रिलीज अखबार को सुरेंद्र प्रसाद सिंह देंगे या दिलवाऐंगे एवं उसकी एक कॉपी कार्यालय फाइल में लगाया जाएगा। अगले दिन के कार्यक्रम का पोस्टर, बैनर के माध्यम से जानकारी भी दी जाएगी। जनहित में जारी किया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।