अपराध के खबरें

मृत्यु जीवन का सत्य है पर परिचर्चा व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन के साथ ही, दरिद्रनारायण भोज व वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन


अंकित कुमार
जीरादेई/ सिवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । सिवान जिला के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के रुइयाबंगरा गांव में मंगलवार
जीरादेई व्यापार मंडल के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के श्राद्ध कर्म पर परिचर्चा , श्रद्धांजलि सभा तथा दरिद्रनारायण भोज सहित वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भरौली मठ के महन्थ रामनारायण दास ने की । परिचर्चा का बिषय था सामाजिक क्षेत्र में चंद्रशेखर बाबू की भूमिका ।
सर्व प्रथम चंद्रशेखर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी ।भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी ने कहा कि चंद्रशेखर जी का व्यक्तित्व व कृतित्व एक पुस्तक है , धर्म व समाज के प्रति उनके त्याग को सदैव याद किया जायेगा ।उन्होंने कहा कि इस संसार मे केवल मृत्यु ही सत्य है जिसका वरण कर हमलोगों के बीच नहीं है पर उनकी कृति तो अमर है । जेपी आंदोलन के नेता महात्मा भाई ने कहा कि चंद्रशेखर बाबू अद्भुत जीवट के व्यक्ति थे जो शिक्षा व धर्म के क्षेत्र में काफी काम किये तथा हँसमुख प्रवृति के धनी थे । समाजसेवी मंटू शाही ने कहा कि ईश्वर ने मनुष्य योनि देकर जो फ़र्ज़ अदा करने का निर्देश देते है चंद्रशेखर बाबू ने उस एक एक फर्ज को अपने जीवन में उतारने का काम किया । पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर बाबू सदाबहार जीवन के प्रेरणादायक थे तथा अपनी सरल व्यवहार व व्यक्तित्व से सबका प्रियपात्र बने रहे तथा अपनी त्याग का परिचय दे धार्मिक व सामाजिक इतिहास के क्षेत्र में अपना नाम अंकित करा लिये ।परिचर्चा के बाद दरिद्रनारायण भोज आयोजित किया गया तथा समाज के जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया गया । इस मौके पर प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह , आचार्य अरविन्द मिश्रा , डॉ ओमप्रकाश सिंह , डॉ मनीष सिंह ,नन्हे सिंह , लक्ष्मण सिंह , राजेश्वर सिंह , रामेश्वर सिंह , हरिकांत सिंह , जदयू नेता लाल बाबू प्रसाद , शिक्षा प्रेमी संजय सिंह , पूर्व मुखिया प्रभुनाथ सिंह , सांसद प्रतिनिधि अनिल सिंह , विधायक प्रतिनिधि राजेश सिंह , निसु नारायण सिंह , मनोरंजन सिंह , श्री किशोर सिंह आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित कर परिचर्चा में भाग लिया । अंकित कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live