राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 जनवरी 2020 ) । उजियारपुर
प्रखंड के विरनामा तुला भाकपा माले शाखा के तत्वावधान में आज अंचलाधिकारी उजियारपुर के द्वारा 37 भूमि हीन कमल दास, मुनी लाल दास, शशिक दास, विटाई दास, सोने लाल दास, भरत दास, नाथो पासवान, सुन्देश्वर दास, शिवदयाल दास, नन्की महतो सहित अन्य गरीबों को घर हटाये जाने की नोटिस दिये जाने के विरोध में भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार के नेतृत्व में उच्च विद्यालय परिसर से गगनभेदी नारे लगाते हुए मन्ना चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला एवं शाखा सचिव कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा किया गया। प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ माले नेता फूलबाबू सिंह ने कहा कि प्रखंड के 28 पंचायतों सैकड़ों एकड़ गैर मजरूआ आम, गैर मजरूआ खास, हिन्द केसरे की जमीन, बेनामी और भूदानी जमीन है जिस जमीन पर दबन्ग लोगों का कब्जा है उसे बेदखल करने में अंचलाधिकारी विफल है और गरीबों को घर हटाये जाने की नोटिस जारी करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नीतीश-मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हम जान देकर भी गरीबों को हिफाजत करेंगे।
प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि मांगने से भीख मिलती है अघिकार छिनना पङता है, अधिकारों की रक्षा करने के लिए सन्घर्स तेज करना होगा। नीतीश-मोदी की सरकार सत्ता के नशे में अन्धा बन गई है। गरीबों को पहले 5 डीसमिल जमीन और पक्का मकान दिये बिना झोपङी में हाथ लगाना मुश्किल हो जाएगा। सभा को फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, विपिन पासवान, समीम मंसूरी, सुरेन्द्र पासवान, अभिषेक कुमार। कपिलेश्वर पासवान, भोला पासवान, सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया और नोटिस वापस लेने की मांग की है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 जनवरी 2020 ) । उजियारपुर
प्रखंड के विरनामा तुला भाकपा माले शाखा के तत्वावधान में आज अंचलाधिकारी उजियारपुर के द्वारा 37 भूमि हीन कमल दास, मुनी लाल दास, शशिक दास, विटाई दास, सोने लाल दास, भरत दास, नाथो पासवान, सुन्देश्वर दास, शिवदयाल दास, नन्की महतो सहित अन्य गरीबों को घर हटाये जाने की नोटिस दिये जाने के विरोध में भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार के नेतृत्व में उच्च विद्यालय परिसर से गगनभेदी नारे लगाते हुए मन्ना चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला एवं शाखा सचिव कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा किया गया। प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ माले नेता फूलबाबू सिंह ने कहा कि प्रखंड के 28 पंचायतों सैकड़ों एकड़ गैर मजरूआ आम, गैर मजरूआ खास, हिन्द केसरे की जमीन, बेनामी और भूदानी जमीन है जिस जमीन पर दबन्ग लोगों का कब्जा है उसे बेदखल करने में अंचलाधिकारी विफल है और गरीबों को घर हटाये जाने की नोटिस जारी करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नीतीश-मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हम जान देकर भी गरीबों को हिफाजत करेंगे।
प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि मांगने से भीख मिलती है अघिकार छिनना पङता है, अधिकारों की रक्षा करने के लिए सन्घर्स तेज करना होगा। नीतीश-मोदी की सरकार सत्ता के नशे में अन्धा बन गई है। गरीबों को पहले 5 डीसमिल जमीन और पक्का मकान दिये बिना झोपङी में हाथ लगाना मुश्किल हो जाएगा। सभा को फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, विपिन पासवान, समीम मंसूरी, सुरेन्द्र पासवान, अभिषेक कुमार। कपिलेश्वर पासवान, भोला पासवान, सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया और नोटिस वापस लेने की मांग की है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।