अपराध के खबरें

रालोसपा ने शिक्षा और रोजगार की जागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली

राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा पूरे राज्य में सरकारी विद्यालयों के आगे मानव कतार लगाकर लोगों को शिक्षा और रोजगार के लिए सरकार से प्रश्न पुछने हेतु प्रेरित किया जाएगा साथ ही वैसी समस्याएँ, जिनसे आम लोगों का सीधा सरोकार है, विषय पर लोग अपने गाँव, शहर, चौक चौराहे पर परिचर्चा करें, इस हेतु भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद ने मंगलवार को सतमलपुर पेट्रोल पम्प के पास हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली निकाली गई। जो सतमलपुर पेट्रोल पम्प से प्रारम्भ होकर हाँसा, नागरबस्ती, मोहिउद्दीनपुर, कुसैया होते हुए वारिसनगर प्रखंड पहुंचकर रैली की समाप्ति हुई।
इस रैली में छात्र रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा, प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रभारी, लाल बाबू महतो, प्रखंड अध्यक्ष राम गुलाम महतो, वैजनाथ कुशवाहा, बैज नंदन महतो, प्रशांत कुमार, मो० आलम, मो० रेयाज शेख, मो० अफरोज, मो० महफूज, मो० कैफ,मो० अफरीदी, मो० अब्दुल, मो० तमन्ने, मो० छोटे, मो० मेराज, मो० साहिल, नवीन कुमार, मुकेश कुमार, मो० सरफुद्दीन,राजा सिद्दिकी आदि ने भाग लिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live