राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जल जीवन हरियाली की सफलता के लिए जिला प्रशासन ने किया समीक्षात्मक बैठक । आज 07 एक 2020 को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा जल जीवन हरियाली की समीक्षात्मक बैठक की गई । इस बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक लेखा प्रशासन, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई के साथ ही सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा उपस्थित थे । वहीं कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई से जल जीवन हरियाली कार्य में धीमी प्रगति के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई है । तथा उनका वेतन अगले आदेश तक के लिए बंद किया गया है । इसके साथ ही मत्स्य विभाग के कनीय अभियंता से भी कार्य में धीमी प्रगति के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई है एवं उनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखा गया है । इसके साथ ही सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया की जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत जितनी योजनाएं ली गई है । उसे समय से पूरा करें । वहीं उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि प्रखंडों में चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की लगातार मॉनिटरिंग करें ताकि समय से कार्य को पूर्ण कराया जा सके । इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता पीचडी को निर्देश दिया गया की सार्वजनिक सार्वजनिक कुआं की मरम्मती का कार्य समय से पूर्ण कराएं । उपरोक्त जानकारी दूरभाष माध्यम से अपर समाहर्ता सह सूचनाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने दिया। समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।