राजेश कुमार वर्मा
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । वारिसनगर प्रखंड के नागरबस्ती में जल-जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में मानव श्रृंखला में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मौके पर केआरपी देव कुमार, सेक्टर इंचार्ज अशोक रजक, सब सेक्टर इंचार्ज सेविका वीणा कुमारी, खुशबू कुमारी, कृष्ण मुरारी पूर्वे, विजय लाल, पैक्स अध्यक्ष जिवछ महतो, मुखिया अब्दुल समद खान आदि थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।