अमित कुमार ठाकुर
पूसा रोड/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पूसा प्रखंड अंतर्गत चकले वैनी पंचायत के वार्ड संख्या 01 में मानव सृंखला का अभ्यास आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 71 पर आंगनवाड़ी सेविका रंजना देवी के नेतृत्व में किया गया। इस अभ्यास में गांव के लोगों को जागरूक किया गया और सभी लोगों से गुजारिश की गई कि आगामी होने वाले मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले एवं मानव श्रृंखला को सफल बनावे । मौके पर उपस्थित वार्ड संख्या 1 के वार्ड सदस्य उर्मिला देवी ने अपने गांव के सभी लोगों को होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर अवगत करवाया वही सेविका रंजना देवी ने सभी लोगों से अपील किया कि आगामी होने वाले मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर सभी लोग हिस्सा ले मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी इस मानव श्रृंखला को पूर्णता सफल बनाने में अपनी पूरी कोशिश करेंगे । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।