अपराध के खबरें

बडी़ खबर : बिहार के सुमंत परिमल बने टॉपर, बाजी मारने वाले अकेले भारतीय

रोहित कुमार सोनू
बिहार प्रतिभाओं का धनी राज्य है. अब इस प्रतिभा की झलक अंतराष्ट्रीय स्तर की भी सुर्खियां बन रही हैं. पटना  के सुमंत परिमल करीब दो महीने तक चली ऑनलाइन प्रतियोगिता में उन्होंने अमेरिका, यूरोप, एशिया व ऑस्ट्रेलिया के विख्यात आईटी और एआई विशेषज्ञों को पीछे छोड़ा है। सुमंत की रेटिंग सबसे ऊंची रही, जिससे उन्हें फोर्ब्स ने वैश्विक विशेषज्ञों के पैनल में टॉप पर रखा है। यहां के राजा बाजार के रहने वाले सुमंत ने मैसूर विवि से एमटेक और जेवियर लेबर रिसर्च इंस्टीट्यूट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर से एमबीए किया है। वह कई वर्षों तक बोकारो स्टील प्लांट में अधिकारी रहे। इसके बाद उन्होंने पांच वर्षों तक अमेरिका में रिसर्च किया।रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी पर कर रहे हैं काम : सुमंत परिमल ने ‘5 ज्वेल्स रिसर्च’ नाम की अपनी आईटी कंपनी बनाई है, जो भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी के विकास पर काम कर रही है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा में रोबोटिक टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ सुमंत परिमल ने करार किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live