पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिले के जयनगर के सल्हेश स्थान में नव-निर्मित मंदिर में आज पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हनुमानजी के मंदिर में हनुमानजी के प्रतिमा का प्रण प्रतिष्ठा किया गया।आज सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया, जिसमे 251 महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। ये कलश शोभायात्रा सल्हेश स्थान के मंदिर परिसर से निकल कर शहर भ्रमण करते हुए कमला नदी पर गयी। वहाँ उसके तट पर कलश में जल भरा गया, ओर फिर वहां से शहर होते हुए वापस मंदिर परिसर आयी।इस मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने बताया कि आज इस नव-निर्मित मंदिर में हनुमानजी की नव निर्मित प्रतिमा का हमलोगों के सहयोग से प्राण-प्रतिष्ठा किया जा रहा है। इसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, और कलश शोभायात्रा और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया।