मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पहाड़पुर प्रीमियम लीग व राजा टेन्ट हाउस के संयुक्त तत्वावधान में 21 जनवरी से टूर्नामेंट कराया जा रहा है। जिसमें बहुत जगहों के टीम ने हिस्सा लिया। मेथौरा टीम के कैप्टन ने बताया के मेथौरा ने पचास रन से तुर्की के टीम को औल आउट किया। जिसमे मोहम्मद जावेद को मैन औफ़ द मैच चुना गया। और पहाड़पुर के समिति योगेन्द्र कुमार के द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया। मौके पर पहाड़ पुर के सचिव मोहम्मद लड्डु, सोनवर्षा वार्ड सदस्य अकील शहवाज, मोहम्मद राजा, मोहम्मद सुल्तान, नीतीश नारायण, निक्की कुमार, कुंदन कुमार, मेराज अहमद, निबोध कुमार, मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद अमालुद्दीन, मोहम्मद आकिब के साथ ही स्थानीय ग्रामींण जनता शामिल थे।आसीफ़ रजा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।