अपराध के खबरें

धूम धाम से मनाई गई वीणापाणी की पूजन समारोह


मिथिला हिन्दी न्यूज टीम

लखीसराय,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । लखीसराय में धूमधाम से मां सरस्वती की पूजन समारोह उल्लासपूर्वक मनाई गई ।
 लखीसराय जिले के सूरजगढ़ प्रखंड के रामपुर पंचायत के गोविंदपुर गांव में मां सरस्वती की पूजा बहुत ही धूम धाम से मनाई गई । हरेक वर्ष इस मौके पर समिति की ओर से एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है,। जिसमें बच्चे को पढ़ने और बहुत कुछ सीखने को मिलता है । वहीं यहाँ के लोगों ने सामाजिक कार्य औऱ सामाजिक समस्याओं को शिक्षित ढंग से निपटारा किया करते है । वहीं स्वच्छ समाज का परिचालन करते है । उनका नाम पंचसील समाज है जो कि गांव की हर छोटी बड़ी समस्या इन्हीं समाज के द्वारा परिचालन किया जाता है, और इस सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी समाज वर्ग के लोग और सभी जिले, राज्य के लोगों को सामाजिक संदेश देते हैं। इस पूजन समारोह के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रीक कोर्डिनेटर कॉमन सर्विस सेंटर मोरवा समस्तीपुर के शिवकांत कुमार ने किया । समिति के संचालक शिवकांत जी का लखीसराय जिले के रामपुर पंचायत के गोविंदपुर गांव पैतृक निवास स्थान है। पूजन समारोह के साथ ही प्रतियोगिता कार्यक्रम में इनके सहयोगी सदस्यों का नाम कुछ इस प्रकार राजेश रंजन, विकाश कुमार, भरत कुमार, रमेश कुमार, रितेश रंजन, शिवाकांत कुमार इत्यादि के साथ ही समस्त गोविंदपुर गांववासी मुख्य है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live