अमित कुमार यादव
पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पटोरी अनुमंडल के पटोरी थाना परिसर में मंगलवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में पूजा को शांति से मनाने की बात हुई । बैठक की अध्यक्षता पटोरी सीओ चंदन कुमार ने किया व संचालन सदानंद प्रसाद ने किया । सीओ चंदन कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि आपत्तिजनक गाना और विसर्जन के दौरान झांकी को मर्यादा रखने की बात कही। वही पटोरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि किसी भी कीमत पर विधि व्यवस्था बिगड़े नहीं यह जिम्मेदारी सबों को लेनी होगी वही क्षेत्र के गणमान्य लोग ने कहा कि यह ज्ञान की देवी की पूजा है हम सबको इस त्यौहार को शांति और श्रद्धा से मनाना है। बैठक में राम बब्बन चौधरी, विजय कांत राय ,अर्जुन साहनी, दिनेश चौधरी, रामजतन राय इत्यादि जैसे दर्जनों पूजा समिति के लोग मौजूद थे। अमित कुमार यादव की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।