अमरदीप नारायण प्रसाद
रोषड़ा/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने किया थाना परिसर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
आम्रपाली आम का पेड़, महोगनी, अर्जुन, जामुन, कई अन्य पेड़ लगाएं, थानाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण के प्रति सहज भाव से पौधरोपण करना होगा, पौधरोपण से धरती हरा भरा रहेगा । हमें शुद्ध हवा तभी मिल पाएगी वैसे भी हर व्यक्ति को कम से कम पांच पेड़ पौधे लगाना चाहिए ताकि आने वाला पीढ़ी को ऑक्सीजन मिल सके, हम सभी का यह पुनीत कर्तव्य बनता कि धरती मां को हरा भरा रखना । इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा , एसआई हारून रशीद , अरविंद कुमार, सोनू कुमार , विनय भूषण आदि ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।