कुणाल कुमार
सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आज सुपौल के बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव बिहार विधानसभा सभापति हारून रशीद सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव सुपौल के जदयू कार्यालय के उद्घाटन जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन और उर्दू दिवस पर गांधी मैदान राज्यसभा को संबोधित किया । वही उर्दू दिवस पर सभी वक्ताओं ने उर्दू की महत्व को सभी के सामने में रखी साथ ही बताया कि उर्दू भाषा में ठीक से कोई आवेदन नहीं लिख पाते हैं । इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री हर वर्ष उर्दू दिवस पर एक सभा का आयोजन करते हैं । समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।