अपराध के खबरें

दरभंगा में पंडासराय गुमटी फाटक पर लगा जबरदस्त जाम नागरिक हुऐ घंटों जाम की झाम से परेशान




चन्दन कुमार मिश्रा

लहेरियासराय/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । दरभंगा जिले के लहेरियासराय थानाक्षेत्रान्तर्गत पंडासराय में स्थित रेल गुमटी फाटक पर लगा जबरदस्त जाम । राहगीर घंटों हुऐ जाम की झाम से परेशान । माना जा रहा हैं कि ऐसी जाम की स्थिति पंडासराय रेल गुमटी पर अभी तक के सबसे बड़ा जाम हैं । पैदल सहित दो पहिया , चार पहिया वाहन सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । शाम के 3 बजे से जाम लगा हुआ है । उपर से ठंड का भी प्रभाव काफी ज्यादा हैं । लेकिन इससे यातायात प्रशासन को कोई मतलब नहीं है । शायद वो अभी कुंभकर्णी नींद में सोए पड़े है। यात्रियों में चर्चाएमान था की अभी चालान काटना हो तो नींद खुल जाएंगी। यात्रियों के परेशानियों से इन्हें क्या लेना । रेलवे गुमटी फाटक पर जाम का ऐसा दृश्य की पैदल राहगीरों को भी निकलना मुश्किल हो गया। वैसी स्थिति समाचार सम्प्रेषण तक बनी हुई थी । जिससे आमजन परेशान दिखाई दे रहे थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live