राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन पूरी तरह से विफल रहा। उक्त बातें समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कही। उन्होने कहा कि शहरी इलाके में कहीं कोई श्रृंखला नहीं दिखी तो ग्रामीण इलाकों में भी आम जनों की सक्रियता तथा सहभागिता शून्य थी। नीतीश कुमार को बिहार की जनता पूरी तरह से जान चुकी है की वो अपने चेहरे को चमकाने तथा सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए बिहार के आम-जनता के बीच शराबबंदी तथा दहेज विरोधी प्रथा का ढोंग कर मानव श्रृंखला का आयोजन किया । मानव श्रृंखला के खर्च पर भी राजद विधायक ने सवाल खड़ा किया । उन्होने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी खर्चें पर नीतीश कुमार द्वारा अपना चेहरा चमकाना न्यायसंगत व तर्कसंगत नहीं है । उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली को लेकर बिहार सरकार द्वारा आयोजित "मानव श्रृंखला" पर 19 करोड़ 40 लाख रुपये का खर्च होने का अनुमान है । जल जीवन हरियाली एक अच्छी पहल है, लेकिन इसके नाम पर मानव श्रृंखला की क्या जरूरत थी ...? इस पर हुए खर्च का पौधा ही लगवा दिया जाता, तो हरियाली को बल मिलता । नीतीश कुमार सरकारी खर्च पर अपना प्रचार कर रहे हैं l अपना प्रचार करना था तो पार्टी के खर्च पर करना चाहिए था , सरकारी पैसों का इस्तेमाल करने का क्या मतलब है...?? उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला के नाम पर कितने सरकारी रुपयों की बर्बादी हुई और कितने सरकारी खजाना खाली हुआ उसका भी हिसाब आम जनता को नीतीश कुमार को देना होगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।