रोहित कुमार सोनू
बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म तानाजी और दीपिका की फिल्म छपाक एक रिलीज हुई। जेएनयू हिंसा मामले में छात्रों के प्रदर्शन को समर्थन देने के बाद दीपिका की फिल्म छपाक लगातार विवादों में थी और सबकी निगाहें फिल्म के प्रदर्शन पर थी। box office india.com के अनुसार दोनों फिल्म की कमाई की बात करें तो अजय की फिल्म का पहले दिन का ओपनिंग 16 करोड़ रहा तो वही फिल्म छपाक की ओपनिंग 6 करोड़।फिल्म तानाजी से फैंस बहुत ज्यायदा इंप्रेस हैं। ऐसे में फिल्म 100 करोड़ की तरफ तेजी के साथ बढ़ रही है। डे 5 में फिल्म ताना जी 15 करोड़ 28 लाख रुपए कमा डाले। मंगलवार को फिल्म ने 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है यह काबिल-ए तारीफ है। बता दें, फिल्म ने सोमवार को कमाए थे 13 करोड़ 75 लाख रुपए। रविवार को कमाए थे 26 करोड़ 26 लाख रुपए। शनिवार को अजय की फिल्म ने 20 करोड़ 26 लाख रुपए का बिजनेस किया था, वहीं शुक्रवार को फिल्मकी कमाई हुई थी 15 करोड़ 10 लाख रुपए।अजय ने फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होते ही फैन्स को धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'आप सभी लोगों का दिल से धन्यवाद इसे इतना बड़ा बनाने के लिए। मैं खुश हूं और खुद को खुशकिस्मत मानता हूं आप सभी के प्यार, भरोसे और सराहना के जरिए। तानाजी को प्यार देने के लिए शुक्रिया।'
बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म तानाजी और दीपिका की फिल्म छपाक एक रिलीज हुई। जेएनयू हिंसा मामले में छात्रों के प्रदर्शन को समर्थन देने के बाद दीपिका की फिल्म छपाक लगातार विवादों में थी और सबकी निगाहें फिल्म के प्रदर्शन पर थी। box office india.com के अनुसार दोनों फिल्म की कमाई की बात करें तो अजय की फिल्म का पहले दिन का ओपनिंग 16 करोड़ रहा तो वही फिल्म छपाक की ओपनिंग 6 करोड़।फिल्म तानाजी से फैंस बहुत ज्यायदा इंप्रेस हैं। ऐसे में फिल्म 100 करोड़ की तरफ तेजी के साथ बढ़ रही है। डे 5 में फिल्म ताना जी 15 करोड़ 28 लाख रुपए कमा डाले। मंगलवार को फिल्म ने 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है यह काबिल-ए तारीफ है। बता दें, फिल्म ने सोमवार को कमाए थे 13 करोड़ 75 लाख रुपए। रविवार को कमाए थे 26 करोड़ 26 लाख रुपए। शनिवार को अजय की फिल्म ने 20 करोड़ 26 लाख रुपए का बिजनेस किया था, वहीं शुक्रवार को फिल्मकी कमाई हुई थी 15 करोड़ 10 लाख रुपए।अजय ने फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होते ही फैन्स को धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'आप सभी लोगों का दिल से धन्यवाद इसे इतना बड़ा बनाने के लिए। मैं खुश हूं और खुद को खुशकिस्मत मानता हूं आप सभी के प्यार, भरोसे और सराहना के जरिए। तानाजी को प्यार देने के लिए शुक्रिया।'